Ind vs Eng, 2nd Test: Crowd at lords throw Champagne corks at KL Rahul | वनइंडिया हिंदी

2021-08-14 220

Shameful act by England crowd, throws champagne cork on KL Rahul near boundary ropes, A show of poor gentleman's game was witnessed in the ongoing second Test between India and England at Lord's where in-stadium England spectators threw champagne corks on KL Rahul. The incident happened when KL Rahul was fielding at third man near the boundary ropes during England's first innings at Lord's.

भारत और इंग्लैंड के बीच लार्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने बेहद घटिया हरकत कर दी, मैच के तीसरे दिन यानी शनिवार को फील्डिंग कर रहे भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल को दर्शकों द्वारा शैम्पेन कार्क फेंककर मारने की नाकाम कोशिश की, ये घटना मैच के पहले सेशन में तब घटी जब 69वां ओवर चल रहा था और केएल राहुल थर्ड मैन पर फील्डिंग कर रहे थे। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भी इस घटना को लेकर आवाक थे और क्या हुआ था उसे जानने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे थे।

#IndvsEng #2ndTest #KLRahul